Header Ads

परिषदीय मैडम कर रही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़, माह में महज 3 दिन होतीं है उपस्थित


अमौली: प्रदेश Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ cm yogi adityanath लगातार शिक्षा shiksha व्यवस्था को लेकर कुछ न कुछ कदम उठाते रहते हैं, तो वहीं मुख्यमंत्री CM के कामों को कुछ अध्यापक teacher नाकाम करते नजर आ रहे हैं, ऐसा ही मामला देखने को मिला अमौली ब्लॉक के कुंदे रामपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में जहां पर अध्यापिका प्रीती पटेल Priti Patel स्कूल केवल महीने में 3 दिन आती है, स्कूल में 3 अध्यापक और नियुक्त हैं, पर उन अध्यापकों का कोई अता पता नहीं है, रामपुर विद्यालय vidyalaya में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जब यही बात स्कूल की मैडम से पूछी गई तो मैडम साहिबा पत्रकारों से ही अकड़ दिखाने लगी, और पत्रकारों के साथ अभद्रता कर डाली यहां तक कि फोन भी खींचने की कोशिश की।



मैडम कर रही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़
वहीं प्राथमिक विद्यालय prathmik vidyalaya के बच्चों ने बताया कि मैडम महीने mahine में दो या तीन दिन ही आती हैं, और वह भी 12:00 बजे के बाद, बच्चों ने बताया कि स्कूल सुबह 8:00 बजे खुल तो जाता है, लेकिन कोई भी अध्यापक पढ़ाता नहीं है, जब यह जानकारी ग्राम प्रधान से ली गई तो ग्राम प्रधान ने बताया कि मैडम स्कूल नहीं आती बच्चे स्कूल में खेलते रहते हैं, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, जब यही बात ग्राम प्रधान ने भी मैडम से पूछी तो मैडम ने जनता के प्रतिनिधि के साथ भी अभद्रता की है।

सच्चाई पूछने पर मैडम और उसके पति ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
सच्चाई पूछने पर कुंदे रामपुर प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका प्रीती पटेल Priti Patel और उसके पति के द्वारा वरिष्ठ पत्रकार के साथ अभद्रता की गई, आपको बता दें पत्रकार का फोन खींचने की कोशिश की गई, पत्रकार के साथ हुई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया social media में वायरल है।

कोई टिप्पणी नहीं