Header Ads

यूपी बोर्ड में ड्यूटी से बेपटरी हुई बेसिक की परीक्षा,40-40 किमी दूर ड्यूटी लगाई

 यूपी बोर्ड में ड्यूटी से बेपटरी हुई बेसिक की परीक्षा,40-40 किमी दूर ड्यूटी लगाई

बरेली : यूपी बोर्ड परीक्षा में बेसिक स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी लगने से बेसिक शिक्षा विभाग की परीक्षा बेपटरी हो गई है। आनलाइन ड्यूटी लगने के कारण कई स्कूलों से तो पूरा का पूरा स्टाफ ही चला गया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नरेश गंगवार ने इस पर आपत्ति जताई है। नरेश ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों की लिस्ट मानव सम्पदा कोड से मांगी गई जिसके आधार पर डीआईओएस कार्यालय ने ड्यूटी लगा दी। इसमें न तो दूरी का ध्यान रखा गया और न ही स्कूल में कार्यरत शिक्षकों की संख्या का।



40-40 किमी दूर ड्यूटी लगाई गई है। पीएस उगनपुर बिथरी में कार्यरत सभी तीन शिक्षकों की, यूपीएस डंडिया का पूरा स्टाफ, यूपीएस बिथरी में 21 में से 17 की ड्यूटी लगाई है। मातृत्व अवकाश और सीसीएल पर चल रहीं शिक्षिकाओं की भी ड्यूटी लग गई है। शिक्षक नेता केसी पटेल ने कहा कि बेसिक की परीक्षाएं भी चल रही हैं। 27 मार्च से मूल्यांकन होना है। इसके बाद परीक्षाफल बनाना है। 31 मार्च को परीक्षाफल वितरण किया जाना है जो कि असंभव हो लग रहा है। यदि समस्या का निराकरण न हुआ तो बेसिक के शिक्षक अपने बच्चों की परीक्षा पर फोकस रखेंगे और बोर्ड परीक्षा से दूरी बनाने को मजबूर होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं