छठे चरण में 57 सीटों के लिए 55.70 प्रतिशत मतदान
छठे चरण में 57 सीटों के लिए 55.70 प्रतिशत मतदान
लखनऊ : विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों के लिए गुरुवार को 55.70 प्रतिशत वोट डाले गए। अंबेडकरनगर जिले में सबसे अधिक 62.22 प्रतिशत मतदान हुआ। बलरामपुर जिला वोट डालने के मामले में सबसे फिसड्डी साबित हुआ। यहां 49.64 प्रतिशत मतदान हुआ। विधान सभा वार सबसे अधिक मतदान अंबेडकरनगर के अकबरपुर में 63.25 व बलिया के बैरिया में सबसे कम 47.50 प्रतिशत रहा। वर्ष 2017 के चुनाव में इन 57 सीटों पर कुल 56.52 प्रतिशत वोट पड़े थे। छिटपुट शिकायतों को छोड़कर मतदान शांति पूर्ण रहा। इसके साथ ही 66 महिला सहित 676 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है।
छठे चरण में गोरखपुर, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया व बलिया जिले में मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। केंद्रीय बलों की मौजूदगी के बीच मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ। पहले दो घंटे में यानी सुबह नौ बजे तक 8.69 प्रतिशत ही मतदान हुआ। दिन में 11 बजे तक 21.79 प्रतिशत वोट पड़े। इसके बाद मतदान में तेजी आई और दिन में दोपहर एक बजे तक 36.33 प्रतिशत मत पड़ चुके थे। शाम पांच बजे मतदान 53.31 प्रतिशत हो गया था। शाम छह बजे वोट डालने का समय था किंतु कई जिलों के पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें होने के कारण मतदान देर तक चलता रहा।
मतदान के मामले में अंबेडकरनगर जिले की सभी विधान सभा सीटें फस्र्ट डिवीजन में पास हुईं हैं। बलिया के बैरिया में 47.50 व मुख्यमंत्री योगी की विधान सभा में गोरखपुर शहर में 55.20 प्रतिशत व नेता प्रतिपक्ष राम गो¨वद चौधरी की बलिया स्थित बांसडीह विधान सभा में 53.08 प्रतिशत वोट पड़े।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को 13,936 मतदान केंद्रों के 25,326 पोलिंग बूथों पर वोट डाले गए। इनमें से 1113 आदर्श मतदान केंद्र थे जबकि 76 ¨पक बूथ बनाए गए थे। छठे चरण में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की कुल 220 शिकायतें दर्ज हुईं हैं। यह शिकायतें फ्लाइंग स्क्वायड, स्टैटिक सर्विलांस टीम एवं अन्य ने दर्ज कराई हैं। छठे चरण में करीब डेढ़ प्रतिशत से भी कम ईवीएम खराब हुईं हैं। सुबह माकडिल के समय 0.31 प्रतिशत बैलट यूनिट, 0.50 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट व 0.81 प्रतिशत वीवीपैट खराबी आने के कारण बदली गईं। इसके बाद मतदान के दौरान भी 0.27 प्रतिशत बैलट व इतनी ही कंट्रोल यूनिट बदली गईं।
गोरखपुर के गोरखनाथ प्राथमिक विद्यालय में मतदान करने के बाद विजय चिह्न् दिखाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ’ जागरण
योगी, राम गो¨वद सहित कई की प्रतिष्ठा दांव पर
छठे चरण के चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नेता प्रतिपक्ष राम गो¨वद चौधरी सहित कई प्रमुख नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। योगी गोरखपुर शहर सीट से चुनाव मैदान में हैं तो नेता प्रतिपक्ष बलिया की बांसडीह से लड़ रहे हैं। इटवा सीट से बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी मैदान में हैं तो उनसे मुकाबले में सपा के कद्दावर नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय चुनाव लड़ रहे हैं। फाजिलनगर सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य सपा प्रत्याशी हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कुशीनगर की तमकुहीराज से लड़ रहे हैं। बसपा प्रत्याशियों में प्रमुख नाम प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर सिंह रसड़ा से चुनाव लड़ रहे हैं। देवरिया की पथरदेवा सीट से कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, सिद्धार्थनगर की बांसी सीट से स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, गोरखपुर की खजनी से राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीराम चौहान, बलिया की फेफना से उपेंद्र तिवारी चुनावी मैदान में हैं।
किस जिले में कितनी वोटिंग
जिला>>वर्ष 2017>>वर्ष 2022
अंबेडकरनगर>>64.05>>62.22
बलिया>>54.39>>53.93
बलरामपुर>>50.91>>49.64
बस्ती>>57.46>>56.81
देवरिया>>56.82>>55.10
गोरखपुर>>55.44>>56.23
कुशीनगर>>58.16>>57.28
महराजगंज>>62.21>>59.63
संत कबीर नगर>>53.01>>54.39
सिद्धार्थनगर>>52.26>>50.38
Post a Comment