जीआइसी प्रवक्ता मेंस में 91 प्रतिशत रही उपस्थिति
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रवक्ता पुरुष/महिला राजकीय इंटर कालेज-2020 (मेंस) मुख्य परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह नजर आया। दो पालियों में कराए गए इम्तिहान में 91 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। प्रयागराज व लखनऊ के 33 केंद्रों पर मुख्य परीक्षा कराई गई। कुल पंजीकृत 14071 अभ्यर्थियों में से प्रथम में
12835 व द्वितीय सत्र में 12817 इम्तिहान में शामिल हुए। लोक सेवा आयोग की प्रवक्ता पुरुष/महिला राजकीय इंटर कालेज-2020 के तहत 16 विषयों में 1473 पदों की भर्ती निकली है। इसके तहत हिंदी, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, संस्कृत, अर्थशास्त्र, नागरिकशास्त्र, भूगोल, इतिहास, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, उर्दू, वाणिज्य व गृहविज्ञान विषय के लिए अभ्यर्थियों ने इम्तिहान दिया। प्रयागराज में 17 व लखनऊ में 16 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। प्रयागराज में कुल 7133 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें प्रथम सत्र में 6581 व दूसरे सत्र में 6572 अभ्यर्थियों ने इम्तिहान दिया। इसी प्रकार लखनऊ में पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 6938 थी। प्रथम सत्र में 6254 व दूसरे सत्र में 6245 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि हर केंद्र में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
12835 व द्वितीय सत्र में 12817 इम्तिहान में शामिल हुए। लोक सेवा आयोग की प्रवक्ता पुरुष/महिला राजकीय इंटर कालेज-2020 के तहत 16 विषयों में 1473 पदों की भर्ती निकली है। इसके तहत हिंदी, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, संस्कृत, अर्थशास्त्र, नागरिकशास्त्र, भूगोल, इतिहास, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, उर्दू, वाणिज्य व गृहविज्ञान विषय के लिए अभ्यर्थियों ने इम्तिहान दिया। प्रयागराज में 17 व लखनऊ में 16 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। प्रयागराज में कुल 7133 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें प्रथम सत्र में 6581 व दूसरे सत्र में 6572 अभ्यर्थियों ने इम्तिहान दिया। इसी प्रकार लखनऊ में पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 6938 थी। प्रथम सत्र में 6254 व दूसरे सत्र में 6245 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि हर केंद्र में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
Post a Comment