मतदान कर्मियों के लिए नाश्ता, भोजन उपलब्ध कराने के लिए रसोइयों की तैनाती
मतदान कर्मियों के लिए नाश्ता, भोजन उपलब्ध कराने के लिए रसोइयों की तैनाती
जिले में तीन मार्च को विधानसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान होना है। पोलिंग पार्टियां बुधवार को बूथों पर दोपहर से लेकर शाम तक पहुंच जाएंगी। उन्हें उस दिन रात का भोजन, अगले दिन सुबह का नाश्ता व दोपहर का भोजन, संबंधित विद्यालय पर तैनात रसोइयों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। जिले में मतदान के लिए कुल 2825 बूथ एवं 1401 मतदान केंद्र बनाए गएं है। बीएसए शिवनारायन सिंह ने बताया कि बूथ पर नामित मतदान कर्मियों को रात्रि भोजन, सुबह का नाश्ता व दोपहर का भोजन विद्यालयों में तैनात रसोइए तैयार करेंगी। इसके लिए संबंधित प्रधानाध्यापकों को इस संबंध में आवश्यक तैयारी पहले करने का निर्देश पूर्व में ही दिया जा चुका है। मतदान कर्मियों को वहां कोई दिक्कत न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाना है। प्रधानाचार्य विद्यालय स्तर मतदान कर्मियों के भोजन व नाश्ते के प्रबंध के लिए आवश्यक सामग्रियां व रसोइयों की व्यवस्था करेंगे। इसमें किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं है।
Post a Comment