Header Ads

शपथ ग्रहण के बाद सबसे पहले शिक्षा विभाग से इन वादों को पूरा करेगी योगी सरकार, जानें- शिक्षा विभाग के कौन-कौन से वादे होंगे पूरे

 शपथ ग्रहण के बाद सबसे पहले शिक्षा विभाग से इन वादों को पूरा करेगी योगी सरकार, जानें- शिक्षा विभाग के कौन-कौन से वादे होंगे पूरे

शपथ ग्रहण के बाद सबसे पहले शिक्षा विभाग से इन वादों को पूरा करेगी योगी सरकार, जानें- शिक्षा विभाग के कौन-कौन से वादे होंगे पूरे 

भाजपा BJP ने चुनाव Election से पहले कई वादे किए हैं, लेकिन इनमें एक वादा ऐसा है, जो सरकार Government बनने से पहले ही पूरा करना होगा। वह है होली पर गरीबों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा। योगी आदित्यनाथ Yogi adityanath ने हर रैलियों में इसका जिक्र किया था। अब 18-19 मार्च March को होली है। इससे पहले ही लोगों को इस मुफ्त सिलेंडर की जरूरत होगी, जबकि योगी आदित्यनाथ Yogi adityanath 21 मार्च तक शपथ ग्रहण कर सकते हैं। ऐसे में शपथ ग्रहण से पहले ही योगी Yogi को अपना ये वादा पूरा करना होगा।

इसके अलावा भी भाजपा BJP ने कई चुनावी वादे किए थे। किसानों, युवाओं, महिलाओं, कामगारों से लेकर हर वर्ग तक को फायदा पहुंचाने की बात कही थी। पढ़िए अब भाजपा BJP के चुनाव जीतने के बाद आपको क्या-क्या मिलेंगे?


छात्रों, युवाओं, शिक्षकों, कर्मचारियों के लिए


हर परिवार Family के एक सदस्य को रोजगार Rojgar या स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।


सभी सरकारी रिक्तियों को भरा जाएगा।


दो करोड़ टैबलेट, लैपटॉप Laptop युवाओं को मुफ्त Free दिए जाएंगे।


सरकारी स्कूलों school और कॉलेजों college में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा।


सरकारी खेल प्रशिक्षण अकादमी में खिलाड़ियों को मुफ्त किट उपलब्ध कराया जाएगा।


प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिम और खेल की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत सभी प्राथमिक विद्यालयों prathmik vidyalaya में बच्चों के अनुकूल फर्नीचर जैसे टेबल, बैंच आदि उपलब्ध कराएंगे तथा उन्हें स्मार्टविद्यालयों के रूप में विकसित किया जाएगा।


माध्यमिक विद्यालय madhamik vidyalya नवीनीकरण मिशन शुरू किया जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रदेश Pradesh के तीन हजार माध्यमिक विद्यालयों madhamik vidyalya के बुनियादी ढांचे का नवीनीकरण किया जाएगा।


ऑडियो-वीडियो Audio video प्रोजेक्टर के साथ स्मार्ट क्लास रूम का निर्माणकिया जाएगा। पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा। कंप्यूटर computer लैब साइंस लैब एवं आर्ट रूम का निर्माण किया जाएगा और वाई-फाई की व्यवस्था किया जाएगा।


हायर एजुकेशन रेनोवेशन मिशन शुरू किया जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रदेश के कॉलेजों (आई.टी.आई. एवं पॉलीटेक्रिक समेत) के बुनियादी ढांचे का नवीनीकरण किया जाएगा।


प्रत्येक महाविद्यालय में आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्मार्ट smart क्लास रूम की व्यवस्था की जाएगी। एसटीईएम पाठ्यक्रमों के अंतर्गत आने वाली प्रयोगशालाओं के नवीनीकरण की व्यवस्था की जाएगी।


वैज्ञानिक एवं तकनीकी पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाएगा। हर मण्डल में कम से कम एक विश्वविद्यालय हो।


अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर एवं वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथ विश्वविद्यालयों के निर्माण को पूरा किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं