पेपर लीक की अफवाह फैलाने पर प्राथमिकी होगी
लखनऊ। बलिया में हाईस्कूल के संस्कृत विषय के फर्जी प्रश्नपत्र वायरल किए जाने की घटना पर शासन ने गंभीर रुख अपनाया है। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने इस तरह के भ्रम फैलाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम से मानीटरिंग और शासन समेत विभागीय अधिकारियों के निरीक्षण में यह देखा गया कि कुछ स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे में दिशा परीक्षार्थियों की तरफ नहीं थी। वहीं कुछ जगहों से कंट्रोल रूम में परीक्षा कक्ष की आवाज नहीं सुनाई दे रही थी। सभी डीआईओएस जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम से जांच कर लें कि उनके जिले के हर परीक्षा केन्द्र के सभी परीक्षा कक्ष दिख रहे हैं।
Post a Comment