नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षण कराएं शिक्षक
नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षण कराएं शिक्षक
सोमवार को हुए कार्यक्रम में नगर शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी दी। सीडीपीओ सैदनगर दीपक कुमार ने बाल वाटिका का निर्माण,बच्चों के ठहराव व उनकी शिक्षा आदि पर विस्तार से चर्चा की। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किस तरह पढ़ाई को रोचक बनाया जाये इस पर चर्चा की गई। शैक्षिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिये सहायक सामग्री के निर्माण को बनाने के तरीके बताये गये। नगर क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व आंगनवाड़ी कार्यकत्री के द्वारा बहुत सी गतिविधि कराई गई। फरहा नूर, नाजमा, उज्मा,अजरा शकील, तलत फात्मा, खूबी राम, परबजीत कौर, स्वाति गोयल आदि शिक्षकों ने विद्यालय में कराई जा रही गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। इल्मास द्वारा स्वच्छता पर बनाये गए टीएलएम की प्रशंसा की गयी। राज्य समन्वयक प्रदीप भटनागर एवं डा. सरफराज हुसैन, एआरपी डॉ. रूपा रानी, मोहित कुमार सक्सेना, सत्यपाल सिंह, रूचि सक्सेना, अनिल कुमार शर्मा, प्रीति, अरविंद कुमार, दानिश,आसिम, आदि मोजूद रहे।
Post a Comment