शिक्षकों में जागी पुरानी पेंशन बहाली की उम्मीद
शिक्षकों में जागी पुरानी पेंशन बहाली की उम्मीद
राजस्थान सरकार के फैसले से यहां के शिक्षक भी हैं उत्साहित
कायमगंज। राजस्थान में प्रदेश सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के एलान के बाद यह मामला फिर गर्मा गया है। यहां के शिक्षकों सहित अन्य कर्मचारियों को भी उम्मीद है कि प्रदेश में भी पुरानी पेंशन बहाल होगी। विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन बहाल करने का वादा किया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा 2004 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने की घोषणा ने स्थानीय शिक्षक व कर्मचारियों में भी उम्मीद जगा दी है। शिक्षकों का मानना है यह मांग पूरी किया जाना बड़ी बात है। इनका कहना है कि कुछ दलों ने अपने चुनावी एजेंडे में पुरानी पेंशन बहाली का वादा किया है। इसके अलावा अब सरकार कोई भी बने उसे पुरानी पेंशन बहाल करनी होगी, वरना शिक्षक संगठन अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे।
Post a Comment