परिषदीय के शिक्षक बनेंगे बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक
गाजीपुर, । बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की भी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगेगी। माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण बेसिक शिक्षा के शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बनाया जाएगा। परिषदीय विद्यालय के सात हजार 627 शिक्षकों का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया गया है।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 229 केंद्रों पर 24 अप्रैल से शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का डाटा भी माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से बोर्ड को भेजा गया है। इस बार बोर्ड ने कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी ऑनलाइन लगाने का निर्णय लिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने बताया कि माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की ड्यूटी रहेगी। बोर्ड परीक्षा की जरूरत को पूरी करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के 7627 शिक्षकों का डाटा बोर्ड को भेज दिया गया है। बोर्ड से ही ऑनलाइन कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। यूपी बोर्ड परीक्षा में कोरोना गाइड लाइन के अनुसार एक कक्ष में अधिकतम 30 परीक्षार्थी बैठ सकेंगे। प्रत्येक कक्ष में दो कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी रहेगी। इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर उन्हीं शिक्षकों में से चार से पांच शिक्षक सचल दल और अवमोचक भी रहेंगे। कंट्रोल रूम में एक शिफ्ट में दो शिक्षक और एक लिपिक की तैनाती रहेगी। कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों को जोड़ने की तैयारी चल रही है।
Post a Comment