Header Ads

विद्यालय में निकला अजगर, स्टाफ और बच्चों में मची खलबली, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पकड़ा

 विद्यालय में निकला अजगर, स्टाफ और बच्चों में मची खलबली, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पकड़ा


भोगनीपुर में स्कूल में निकला अजगर:स्टाफ और बच्चों में मची खलबली, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पकड़ा 
कानपुर देहात के भोगनीपुर में पुलिस ने एक छोटे अजगर को पकड़ा। अजगर विद्यालय परिसर में निकला था। इसे देखते ही खलबली मच गई थी।



मामला भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के कौसम गांव के प्राथमिक विद्यालय का है। यहां पढ़ाई के दौरान स्कूल परिसर में अजगर निकल आया। इसे देखकर अध्यापक सहित बच्चे भयभीत हो गए।

प्रधानाध्यापिका शिखा सचान ने हिम्मत दिखाते हुए टीचरों के सहयोग से अजगर को स्कूल परिसर से दूर फिंकवा दिया। इसके बाद निश्चिंत होकर शिक्षण कार्य में लग गए। लेकिन देखते ही देखते कुछ ही देर में अजगर फिर से स्कूल परिसर में आ धमका।

इसे देखकर प्रधानाध्यापिका शिखा सचान सहित स्टाफ टीचर सकते में आ गए। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डायल 112 पर फोन करके पुलिस कंट्रोल रूम को घटना के बारे में जानकारी दी। अजगर ज्यादा बड़ा नहीं था।

पुलिस थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंच गई। विद्यालय में पहुंची पुलिस ने अजगर को पकड़ लिया। इसके बाद उसे सफेद बोरी में डालकर जीप में डालकर रवाना हो गई। इसके बाद बच्चों और स्कूल के स्टाफ ने भी राहत की सांस ली। 

कोई टिप्पणी नहीं