समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती के परिणाम को देंगे चुनौती
प्रयागराज : इलाहाबाद हाई कोर्ट के समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) व कंप्यूटर असिस्टेंट पदों की भर्ती परीक्षा के परिणाम से अभ्यर्थी असंतुष्ट हैं।
अभ्यर्थियों का कहना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा कराई गई भर्ती में अधिक अंक पाने वालों को बाहर कर दिया गया है, जबकि कम नंबर प्राप्त अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इसको लेकर अभ्यर्थी मनीष यादव, अविनाश सिंह, देवेंद्र प्रताप कुशवाहा व अंकित यादव की ओर से इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करके परिणाम को चुनौती दी जाएगी। इसकी तैयारी पूरी हो गई है, मंगलवार को याचिका दाखिल की जाएगी। आरओ के 46 पद पर 90,597, एआरओ के 350 पद पर 2,18,361 जबकि कम्प्यूटर असिस्टेंट के 10 पद पर 16,220 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अभ्यर्थी अंकित यादव का कहना है कि परिणाम में सभी अभ्यर्थियों के अंक प्रदर्शित नहीं हो रहे। भर्ती के विज्ञापन में कहा गया था कि सिर्फ चयनित अभ्यर्थियों के अंक प्रदर्शित होंगे, लेकिन कुछ असफल अभ्यर्थियों के अंक भी प्रदर्शित हैं।
Post a Comment