बेसिक शिक्षा विभाग: आदेश आने पर वेतन बहाली की कार्रवाई बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) द्वारा की जाएगी
बेसिक शिक्षा विभाग: आदेश आने पर वेतन बहाली की कार्रवाई बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) द्वारा की जाएगी
आगरा से बीएड की पढ़ाई करके बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक बनने वाले जिले के करीब 73 शिक्षक-शिक्षिका एसआईटी जांच में फंस गए थे। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई। इनमें काफी शिक्षक Teacher फर्जी अंकतालिका वाले थे। इनमें से 43 शिक्षक न्यायालय चले गए। कोर्ट के आदेश पर फरवरी में इन सभी को ज्वाइन कराकर वेतन मिलने की शुरुआत जुलाई से हो गई, जबकि 24 शिक्षक संदिग्ध अंकतालिका वाले थे। इन सभी का वेतन अगस्त 2021 से रुका हुआ है
न्यायालय ने वेतन बहाल किए जाने का आदेश दिया है। अब बीएसए BSA ने सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र लिखकर वेतन बहाल किए जाने का आदेश मांगा है। बीएसए BSA शाहीन ने बताया कि संदिग्ध अंकतालिका वाले शिक्षकों को वेतन दिए जाने का आदेश न्यायालय से मिला है। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश मांगे गए हैं। वहां से पत्र आते ही इन शिक्षकों क वेतना मिलना शुरू हो जाएगा।
Post a Comment