Header Ads

बेसिक शिक्षक ने कबाड़ में बेच दीं बच्चों को बंटने आईं किताबें, अब होगी बड़ी कार्यवाही, बीएसए ने दिया यह कड़ा स्टेटमेंट

 बेसिक शिक्षक ने कबाड़ में बेच दीं बच्चों को बंटने आईं किताबें, अब होगी बड़ी कार्यवाही, बीएसए ने दिया यह कड़ा स्टेटमेंट

फरीदपुर| संवाददाता

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में बच्चों को किताबें न बांटकर कबाड़ में बेच दी गईं। गुरुवार को कबाड़ी की दुकान से सरकारी किताबों के 20 बंडल मिलने पर हड़कंप मच गया। बीईओ ने अज्ञात शिक्षक एवं कबाड़ी के खिलाफ फरीदपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बरामद की गई करीब दो हजार किताबें पुलिस की सुपुर्दगी में दी गई हैं। पुलिस ने कबाड़ी और एक टुकटुक चालक को हिरासत में लिया है।


बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में बीते जनवरी 2022 में बच्चों को निशुल्क किताबें वितरित करने के लिए शिक्षकों को दी गई। कोरोना बढ़ने के चलते शिक्षकों ने बच्चों को किताबें नहीं बाटी। गुरुवार को बीएसए को सूचना मिली कि एक शिक्षक टुकटुक में लाद कर जूनियर हाई स्कूल की सरकारी किताबें फरीदपुर की कन्या की जयारत पर अफजाल कबाड़ी के यहां लाया है।

शिक्षक कबाड़ी के यहां सरकारी किताबें बेच रहा है। आनन-फानन में बीईओ को मौके पर भेजा गया। बीईओ शशांक शेखर मिश्रा टीम के साथ कबाड़ की दुकान पर पहुंचे तो आरोपी शिक्षक फरार हो चुका था।

पुलिस ने मोहल्ला में मिर्धान के कबाड़ी अफजाल और टुकटुक चालक शिवम को हिरासत में लिया। बीईओ की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात शिक्षक, कबाडी और टुकटुक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

भुता के इनायतपुर रोड से लाई गई थी किताबें : फरीदपुर के मोहल्ला परा के टुकटुक चालक ने बताया कि एक युवक ने इनायतपुर रोड पर डेढ़ सौ रुपया किराया तय करके किताबें लाया था। वह किताबें बेचने के लिए पहले बीसलपुर रोड के कबाड़ी के यहां गया। लेकिन सरकारी किताबें देखकर कबाड़ी ने किताबें खरीदने से इंकार कर दिया। जिसके बाद उसने फोन पर अफजाल कबाड़ी से सौदा किया। 32 सौ में अफजाल कबाड़ी के हाथ किताबें बेचकर वह फरार हो गया। इसी दौरान अधिकारियों के साथ पुलिस पहुंच गई। पुलिस टुकटक चालक से पूछताछ कर रही है। इस मामले में बीईओ ने बताया की भुता ब्लॉक के इनायतपुर और उसके आसपास इलाके में कई जूनियर स्कूल हैं। स्कूल को चिन्हित करने के लिए भुता के बीईओ भानुशंकर गंगवार से कहा गया है।


इनायतपुर और उसके आसपास इलाके के जूनियर हाई स्कूलों के शिक्षकों से किताबें बेचे जाने के मामले की जानकारी की जाएगी। कितनी किताबे किस स्कूल को आवंटित किए जाए गई है। इसका रिकार्ड देखा जाएगा। अगर किसी भी शिक्षक के किताबें बेची जाने का मामला सामना आया तो कड़ी कार्रवाई करेंगे। - भानु शंकर गंगवार, बीईओ भुता ब्लॉक

कबाड़ी से पूछताछ की जा रही है। किस स्कूल से किताबें लाकर बेची गई। इस मामले में जांच करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - राजकुमार सिंह, फरीदपुर इंस्पेक्टर

टुकटुक चालक ने भुता के इनायतपुर रोड से किताबें लाने का खुलासा किया है। स्कूल को चिह्नित किया जा रहा है। - शशांक शेखर मिश्रा, बीईओ फरीदपुर

कबाड़ की दुकान से जूनियर हाई स्कूल की सरकारी किताबें बरामद कर ली गई हैं।बीईओ मुख्यालय और बीईओ भुता की दो सदस्यीय जांच कमेटी बना दी गई है। मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। आरोपी शिक्षक को चिह्नित करके विभागीय कार्रवाई की जाएगी। - विनय कुमार, बीएसए

कोई टिप्पणी नहीं