सॉफ्टवेयर ने बिगाड़ा परिषदीय स्कूलों का समीकरण, कहीं एक तो कहीं दो शिक्षक
परिषदीय स्कूलों के 1565 शिक्षकों की लगाई गई बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी
मंझनपुर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए इस बार ऑनलाइन ड्यूटी लगाई गई है। इसकी वजह से परिषदीय स्कूलों में कही एक तो कहीं दो शिक्षक ही बचे हैं ऐसे में इन स्कूलों में संचालित बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से वार्षिक परीक्षा प्रभावित होने का खतरा है। फिलहाल बेसिक शिक्षा विभाग का दावा है कि जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी हुई है वहां दूसरे स्कूल के शिक्षक की डयूटी लगाकर परीक्षा कराई जाएगी।
यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो रही है जिसमें परिषदीय स्कूलों के 1565 शिक्षकों की ऑनलाइन ड्यूटी लगाई गई है। जबकि परिषदीय स्कूलो की परीक्षा 22 मार्च से शुरू हो गई। परिषदीय स्कूलों के जिन शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा के लिए लगाई गई है, उन्हें बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने रिलीव कर दिया है। बीएसए ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में चल रही कक्षा एक से आठ तक की परीक्षा प्रभावित न हो इसको लेकर वैकल्पिक व्यवस्था की है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को शिक्षकों की कमी है कहां दूसरे स्कूल में शिक्षकों को भेजा जाएगा। इसके लिए विकास खंड ब्यूटी स्नी निकाली गई है। बताया कि साफ्टवेयर की दिक्कत के कारण किसी स्कूल के कई शिक्षकों की ड्यूटी लग गई है। लेकिन बोर्ड की परीक्षा में किसी को ड्यूटी से नहीं हटाया जाएगा।
Post a Comment