स्कूल प्रबंधक ने छात्र को बुरी तरह पीटा , रिवाल्वर तानी
निजी स्कूल के प्रबंधक और शिक्षक के साथ गार्ड ही भी मनमानी करते हैं। छात्र की गलती हो या न हो, मौका मिलने पर प्रबंधक छात्र को पीटने से बाज नहीं आते हैं। सोमवार को भी एक निजी स्कूल प्रबंधक ने छात्र को न सिर्फ बुरी तरह लात घूसों से पीटा बल्कि बचाव में उतरे अन्य छात्रों पर रिवाल्व पर तान दी। पीड़ित छात्र के पिता ने तहरीर दी लेकिन स्कूल प्रबंधन के दबाव में अभिभावक को समझौता करना पड़ा।
सुलतानपुर रोड माढ़रमऊ खुर्द में स्थित एक निजी स्कूल के प्रबंधक और शिक्षक पर छात्र को बुरी तरह पीटने और छात्र पिस्टल तानने के आरोप लगे हैं। छात्र के पिता ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में स्कूल प्रशासन के खिलाफ तहरीर दी है। इसमें छात्र के पिता ने बताया है कि निजी स्कूल में कक्षा 11 के छात्र के साथ ये घटना क्रीड़ा कक्षा के दौरान हुई। जब छात्र बैडमिंटन खेल रहा था और क्रीड़ा शिक्षक बैडमिंटन टूटने पर नाराज हो गए और स्कूल प्रबंधक से शिकायत की। प्रबंधक ने कमरे बाहर निकलते ही छात्र को लात घूसों से बुरी तरह मारना शुरू कर दिया। टूटे हुए बैडमिंटन छात्र के मुंह पर पर और पेट पर लगातार मारते रहे। इससे छात्र के चेहरे पर भी चोट आयी है। इसके बाद गार्ड को बुलवाकर पिटवाया। अन्य छात्रों ने विरोध किया तो लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर सभी छात्र-छात्राओं को धमकाया कि अपनी जगह पर खड़े रहें। विद्यालय प्रधानाचार्या ने कहा कि बच्चों की गलती थी। छात्र दो माह पहले निष्कासित भी हुआ था। हालांकि बच्चों के परिजनों के साथ समझौता हो गया है।
Post a Comment