वेबसाइट पर आईडी बना शिक्षिका का शोषण किया
सरकारी नौकरी दिलाने का दावा कर करोड़ों रुपये हड़पने वाले विनय मिश्रा को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब उसके झांसे में फंसी निजी स्कूल की शिक्षिका ने गोमती नगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर डिप्टी रेंजर के नाम से फर्जी आईडी बनाने और शादी का नाटक रचकर संबंध बनाने का आरोप लगाया है।
गोरखपुर निवासी महिला के मुताबिक उसके पति की मौत हो गई थी। बेटे के पालन करने के लिए वह निजी स्कूल में शिक्षिका की नौकरी करती है। परिवार और रिश्तेदारों के समझाने पर वह दूसरी शादी करने को तैयार हुई थी। इसके लिए मेट्रोमोनिलय वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाई थी। सितंबर 2019 में उसे विनय मिश्रा नाम की प्रोफाइल नजर आई। जिसमें विनय ने वन विभाग में डिप्टी रेंजर होने का दावा किया था। वह बलरामपुर की भांभर रेंज में तैनाती की बात कहता था।
Post a Comment