कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों का होगा उच्चीकरण
कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों का होगा उच्चीकरण
बांदा जनपद के चार कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालयों के उच्चीकरण के लिए डीएम अनुराग पटेल ने सदर, नरैनी, चरुव अतर्रा एसडीएम को पत्र जारी कर प्रति विद्यालय 3 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
समग्र शिक्षा अंतर्गत वार्षिक कार्ययोजना में सदर अंतर्रा, बबेरू व नरैनी तहसील में चल रहे कस्तूरचा आवासीय बालिका विद्यालय महोखर (बड़ोखर खुर्द), बिसठा,बबेरू नरी में कक्षा 9 से 12 तक विद्यालयों का उच्चीकरण कराया जाना है। इन ब्लोकों में पहले से विद्यालय संचालित हैं। इनके उच्चीकरण के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है। इसके लिए कम से कम 3 एकड़ भूमि की आवश्यकता है।
जिला बेसिक शिक्षा विभाग को ओर से प्रस्ताव बनाकर डीएम को भेजा जा चुका है। जिलाधिकारी ने अब जमान के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देश देते हुए जमीन उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं बोएसए रामपाल सिंह ने बताया कि जमीन मिलने पर विद्यालयों के उच्चीकरण के लिए शासन को पत्र भेजकर बजट की माग की जाएगी नए भवन में एकेडमिक ब्लॉक, बालिका छात्रावास आदि प्रस्तावित है।
Post a Comment