Header Ads

प्रत्येक स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचेगी पेयजल पाइप लाइन


आजमगढ़। जल जीवन मिशन के तहत परिषदीय स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों तक पाइपलाइन से पेयजल पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी गई है। शासन के निर्देश पर कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल स्कूलों में पाइपलाइन पहुंचाने के साथ ही छोटी पानी की टंकी का निर्माण कराएगी। इससे बच्चों को पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।



स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्र तो बन गए हैं लेकिन सभी स्थानों पर पेयजल की उत्तम व्यवस्था नहीं है । किसी विद्यालय में हैंडपंप है तो इसके पानी की आपूर्ति शौचालय तक नहीं है। आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए हैंडपंप से पानी लाना और उसका प्रयोग करना कठिन है। ऐसे में शासन ने पाइप लाइन में पेयजल मुहैया कराए जाने को योजना बनाई है।

शासन की ओर से 100 दिन का अभियान के अंतर्गत विद्यालयों को पाइप्ड पेयजल आपूर्ति से आच्छादित करने का निर्देश दिया है। स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल मुहैया कराने की जिम्मेदारी यूपी पीसीएल को दी है यूपी पीसीएल स्कूलों में पेयजल के लिए पाइप लाइन व छोटी पानी टंकी की व्यवस्था करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं