Header Ads

प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक से बने विधायक

 प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक से बने विधायक

प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक से बने विधायक-कैलाश खरवार जी*
जनपद चंदौली के प्राथमिक विद्यालय चकिया द्वितीय में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत श्री कैलाश खरवार जी विधानसभा चुनाव -2022 में भारतीय जनता पार्टी से चुनाव जीतकर विधायक बन गए,जिससे बेसिक विभाग के समस्त शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।


       गौरतलब है कि चकिया पास में स्थित सांडाडीह निवासी श्री कैलाश जी के पिताजी बेसिक विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे और उस समय श्री खरवार सरस्वती ज्ञान मंदिर में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे साथ ही आरएसएस (संघ) से भी जुड़ गए। अकस्मात पिता के निधन के पश्चात पढ़े लिखे योग्य होने के कारण पिता के स्थान पर परिषदीय विद्यालय में शिक्षक के रूप में नियुक्ति मिल गई। क्या पता कि किस्मत कहां से कहां ले जाएगी।भाजपा को प्रत्याशी की तालाश थी, जिसके लिए पार्टी के आलाकमान की दृष्टि में श्री खरवार फिट दिखे।जबकि अभी 31 मार्च को रिटायरमेंट था लेकिन पार्टी के निर्देश पर नौकरी से सेवानिवृत्ति लेकर चुनाव लड़ गए और जीत हासिल कर चकिया विधान सभा के विधायक बन गए।परिणाम घोषित होते ही शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और बधाई देने के लिए उनके आवास पर शिक्षकों का ताता लग गया।

कोई टिप्पणी नहीं