कई शिक्षिकाएं नदारद, बीएसए ने दिया अल्टीमेटम
कई शिक्षिकाएं नदारद, बीएसए ने दिया अल्टीमेटम
कानपुर। विधानसभा चुनाव होने के बावजूद कई शिक्षिकाएं अभी तक पढ़ाने के लिए अपने स्कूल नहीं पहुंची हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी के नोटिस के बावजूद कई शिक्षिकाएं चुनाव की आड़ लेकर पढ़ाने से कतरा रही हैं।
उनके लिए जिले के कई अफसर मतगणना तक राहत देने का पत्र लिख रहे हैं। इससे छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह से शुरू नहीं हो पा रही है। फिलहाल बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ऐसे शिक्षकों को दो दिन की मोहलत दी है। बीएसए पवन तिवारी ने बताया कि ज्यादातर खंड शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षक और शिक्षिकाओं के आने का प्रमाण-पत्र दे दिया है। कुछ बचे हैं, उनको दो दिन में लौटने का निर्देश दिया है। अगर नहीं आए तो कार्रवाई होगी।
Post a Comment