बीएसए ने निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षकों का वेतन रोका
चंदौसी/बहजोई। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने बनियाखेड़ा ब्लॉक के पांच विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षक व शिक्षामित्रों के वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।
बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय छाबड़ा का निरीक्षण किया। यहां प्राथमिक विद्यालय छाबड़ा में शिक्षामित्र सुधा रानी अनुपस्थित मिली। कंपोजिट विद्यालय ढढौला में शिक्षक बाबूराम सिंह, प्रियंका मौर्य, शिक्षा मित्र अनिल कुमार अनुपस्थित थे। रंगाई पुताई न होने, खिड़की, दरवाजे टूटे होने पर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है। प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर रत्ता में समस्त स्टाफ अनुपस्थित मिला। साथ ही कंपोजिट ग्रांट से कोई कार्य न होने पर और मध्याह्न भोजन में केवल चावल खिलाने पर स्पष्टीकरण मांगा है। प्राथमिक विद्यालय रीठ में रितु रानी, बृजेश कुमार सक्सेना, शिक्षामित्र राजेश कुमार शर्मा, सौरभ मौर्य अनुपस्थित थे। बीएसए ने अनुपस्थित मिले शिक्षक व शिक्षामित्रों के वेतन पर रोक लगाई है। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं हुआ, तो सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment