परिषदीय विद्यालयों में नहीं हुए कंपोजिट ग्रांट से काम, शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण
परिषदीय विद्यालयों में नहीं हुए कंपोजिट ग्रांट से काम, शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण
झांसी। बीएसए वेदराम ने मऊरानीपुर एवं गुरसराय के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्हें कई स्कूलों में कंपोजिट ग्रांट का उपभोग नहीं मिला। साफ सफाई भी नहीं मिली। छात्रांकन भी कम मिला। बीएसए को कंपोजिट विद्यालय बम्होरी में कायाकल्प के अंतर्गत होने वाले कार्य सहीं नहीं मिले। प्राथमिक विद्यालय खदरका, प्राथमिक विद्यालय कछियाना इटायल में कंपोजिट ग्रांट का उपयोग नहीं मिला। इटायल में स्पोटर्स किट गुणवत्ता वाली नहीं पायी गई। डीबीटी का कार्य भी पूर्ण नहीं मिला। प्रावि फोटरा में छात्रांकन कम मिला और ग्रांट का सही उपयोग नाही मिला। इसके अलावा प्रावि इटायल, फुटेरा एवं कंपोजिट स्कूल मारकुआ में कंपोजिट ग्रांट का उपयोग नहीं मिला मारकुआ में सफाई भी नहीं थो, अभ्यास पुस्तिका नहीं बटी थी। डीबीटी का कार्य भी पूर्ण नहीं मिला। विभाग के अनुसार संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।
दिव्यांग बच्चों की पहचान करेंगे शिक्षक
झांसी दिव्यांग बच्चे के चिन और नामांकन के लिए बीएसए कार्यालय में मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर्स • सभी टीचरों के मोबाइल पर समर्थ एम डाउनलोड कराकर दिव्यांग बच्चों की फीडिंग कराएंगे। इस अवसर पर फिजियोथेरेपिस्ट राणा प्रताप सिंह, संजीव मेहरा, समन्वयक रत्नेश त्रिपाठी मौजूद रहे। संवाद
Post a Comment