Header Ads

परीक्षा टालने के लिए मुख्य न्यायाधीश से किया आग्रह

प्रयागराज : दो महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं की तारीख मेल खाने से अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति है। उत्तर प्रदेश एचजेएस मुख्य परीक्षा-2020 व पीसीएस-2021 मुख्य परीक्षा होनी है। काफी अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने दोनों भर्तियों में आवेदन किया है। ऐसी स्थिति में उन्हें एक परीक्षा छोड़नी पड़ेगी। वे कौन सी परीक्षा में शामिल हों व किसे छोड़ें? इसे लेकर चिंतित हैं। यूपी बार काउंसिल के सदस्य अनुराग पांडेय ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र

लिखकर उत्तर प्रदेश एचजेएस मुख्य परीक्षा-2020 टालने का आग्रह किया है। अधिवक्ता अनुराग ने अपने पत्र में बताया है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 23 से 27 मार्च तक पीसीएस-2021 मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा। इलाहाबाद हाई कोर्ट की उत्तर प्रदेश एचजेएस-2020 की मुख्य परीक्षा 25, 26 व 27 मार्च को कराई जाएगी। अभी न्यायालय में कोरोना प्रोटोकाल के अनुरूप कार्य हो रहा है। अभ्यर्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए परीक्षा की तारीख में बदलाव करना जरूरी है। ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश एचजेएस-2020 की मुख्य परीक्षा की तारीख में बदलाव करने से अभ्यर्थियों को सहूलियत मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं