एरियर देने के नाम पर शिक्षकों के उत्पीड़न का आरोप, ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग
एरियर देने के नाम पर शिक्षकों के उत्पीड़न का आरोप, ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग
रामपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने एरियर देने के नाम पर शिक्षकों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है।
मंगलवार को शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में बैठक की। इसके बाद कलक्ट्रेट पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट हेम सिंह को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद में नवनियुक्त और अन्य जिलों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को परियर देने के नाम पर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। सितंबर 2020 से जुलाई 2021 तक जिले में करीब 1500 शिक्षकों को नियुक्ति हुई है, जिनके अभिलेखों में हुए सत्यापन में विलंब के कारण इन्हें कई माह बाद नियमित वेतन मिलना शुरू हुआ -इन शिक्षकों का दो से पांच माह तक के वेतन का एरियर बना है। जुलाई से अब तक कई शिक्षकों का एरियर कई चरणों में दिया जा चुका है। ज्ञापन में कहा गया कि एरियर भुगतान में हो रहे भ्रष्टाचार से शासन और प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है। सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने के बाद शिक्षक बीएसए कल्पना सिंह से भी मिले। जिलाध्यक्ष कैलाश बाबू पटेल, जिला मंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता, स्वराज सिंह, ब्रह्मपाल सिंह, विजेंद्र सिंह, तौकीर अहमद नरेंद्र गंगवार नितीश कुमार गौरव कुमार कलिका यादव सतेंद्र कुमार, कृष्णपाल सिंह, राजेश कुमार, मिथलेश, पवन, वकील, शुभम महेश पांडे, आदि मौजूद रहे।
Post a Comment