स्कूल चलो अभियान के लिए रणनीति बनाने के निर्देश
Varanasi, स्कूली शिक्षा से छूटे छह से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को घर-घर जाकर चिह्नित करने और चालू शैक्षिक सत्र में विद्यालयों में उनका नामांकन कराने के लिए जल्द ही अभियान शुरू किया जाएगा। शासन की ओर से प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने निर्देश जारी कर दिया है। निर्देश में 31 मार्च तक ‘स्कूल चलो अभियान’ को लेकर तैयारी पूरी करनी होगी।
कोरोना के कारण पिछले दो साल से अभियान को लेकर केवल खानापूर्ति की गई थी, फिर भी कई जिलों के परिषदीय विद्यालयों में निजी स्कूलों के 15 हजार छात्रों ने प्रवेश लिया था। निर्देश में कहा गया है कि स्कूल चलो अभियान के लिए जिला शिक्षा परियोजना की बैठक बुलाकर रणनीति तय करें। राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा की ओर से दो लाख रु पये की धनराशि आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
Post a Comment