Header Ads

साइड देने को लेकर शिक्षक नेता से की मारपीट, हंगामा

 साइड देने को लेकर शिक्षक नेता से की मारपीट, हंगामा

 हसनपुर नगर में साइड देने को लेकर शिक्षक नेता के साथ मारपीट की गई। इस दौरान मारपीट करने वालों ने जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। घटना के बाबत पीड़ित शिक्षक नेता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।



प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी के ब्लॉक के अध्यक्ष और टीचर कालोनी निवासी रामवीर सिंह ने सीओ को दी गई तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार को रात वो परिवार के साथ कार में सवार होकर शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे। आंबेडकर पार्क के पास मनबढ़ किस्म के युवकों ने रास्ते में कार खड़ा किया था। जब उन्होंने साइड मांगा तो मनबों ने उनसे विवाद कर गालियां देने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो मनबढ़ो

ने उन पर हमला बोल दिया इस दौरान हमलावरों ने जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया।

शिक्षक नेता किसी तरह से अपने, बच्चों और पत्नी की जान बचाकर निकाले रात के समय ही शिक्षक नेता कोतवाली पहुंच इस घटना की शिकायत पुलिस से किए। शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वहां से फरार हो चुके थे। पीड़ित शिक्षक ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दिया। इसमें उन्होंने पाँच को आरोपित किया नामजद किए गए लोगों में दो ग्राम विकास अधिकारी के पद पर आसीन है कोतवाल पीके चौहान का कहना है कि शिक्षक नेता के साथ अभद्रता के मामले में जांच की जा रही है, जो भी तहरीर मिली है। उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। द

कोई टिप्पणी नहीं