परिषदीय स्कूल की अध्यापिका से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी शिक्षक को किया निलंबित
लखीमपुर खीरी मोहम्मदी ब्लॉक क्षेत्र में बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूल में तैनात एक शिक्षिका ने दूसरे परिषदीय स्कूल के शिक्षक पर दुष्कर्म की कोशिश करने और पिटाई के चलते गर्भपात होने का आरोप लगाया है। 11 मार्च की घटना बताते हुए शिक्षिका ने बीएसए से 21 मार्च को शिकायत की है। बीएसए ने आरोपी शिक्षक को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
एक शिक्षिका मोहम्मदी ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है। शिक्षिका ने बीएसए को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 11 मार्च 2022 को अपराह्न 3.20 बजे वह स्कूल से अपने कमरे पर लौट रही थी। रास्ते में बौधी कला गांव के पास पहुंचते ही एक अन्य प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक ने उसको स्कूटी के आगे अपनी बाइक लगाकर उसे रोक लिया। आरोप है कि शिक्षक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और उसका हाथ पकड़कर खेतों की ओर खींचकर ले जाने लगा। विरोध किया तो मारपीट की। तभी पसगवा की ओर से आते ट्रक को देखकर शिक्षक ने उसे छोड़ दिया। जाते जाते धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो वह नौकरी नहीं करने देगा। मारपीट से शिक्षिका की तबीयत खराब हो गई। रात को मोहम्मदी के एक अस्पताल में उपचार कराया। अगले दिन स्कूल से लौटते समय दोबारा शिक्षक ने शिक्षिका को परेशान कर डराया धमकाया। शिक्षिका ने अपने पति को सूचना देकर बुलाया और पूरा घटनाक्रम बताया। शिक्षिका का कहना है कि उसके बाद वह अपने पति के साथ चली गई। वहां इलाज के दौरान पता चला कि ब्लीडिंग अधिक होने से उसका गर्भपात हो गया है। शिक्षिका के पति ने बताया कि मोहम्मदा पुलिस और एसपी को रजिस्टर्ड डाक से तहरीर भेजकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है
Post a Comment