Header Ads

शिक्षण कार्य में लापरवाहीं बरतने पर शिक्षामित्र एवं शिक्षकों का बीएसए ने रोका वेतन/ मानदेय

  शिक्षण कार्य में लापरवाहीं बरतने पर शिक्षामित्र एवं शिक्षकों का बीएसए ने रोका वेतन/ मानदेय 


मैनपुरी। बीएसए BSA कमल सिंह ने बुधवार को जागीर और करहल विकास खंड के तीन स्कूलों school का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाएं शिक्षण कार्य में रुचि लेते नहीं पाए गए।बीएसए BSA ने सभी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए।



बीएसए BSA कमल सिंह बुधवार को सुबह 9:30 बजे जागीर विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय परिगवां पहुंचे। यहां निरीक्षण के समय शिक्षिका कमलेश कुमारी, विमला देवी अनुदेशक सुमन उपस्थित थे, लेकिन शिक्षण कार्य की बजाय एक जगह बैठे बातें करते मिले। छात्र उपस्थिति रजिस्टर भी तैयार नहीं किया गया था।


इस पर बीएसए BSA ने नो वर्क नो पे के तहत उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। यहां से बीएसए BSA 10:20 बजे करहल विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय उदना डांडा पहुंचे, यहां निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक संध्या शाक्य, सहायक अध्यापक शशीकांत अनुपस्थित थे। प्रतीक कुमार और कमल पांडेय मैदान में खड़े बातें कर रहे थे। बीएसए BSA कक्षा कक्ष में पहुंचे तो यहां बच्चों को कोई कार्य नहीं दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं