Header Ads

PRIMARY KA MASTER : विद्यालय मिले बंद, बीएसए ने पूरे स्टाफ का वेतन रोका

फर्रुखाबाद बीएसए ने पांच विद्यालयों के स्टाफ का एक दिन का रोक दिया है। जिला समन्वयक निर्माण को निरीक्षण में पाच विद्यालय बंद मिले थे। उनकी रिपोर्ट पर बीएसए ने यह कार्रवाई को है।






जिला समन्वयक निर्माण भारती मिश्रा ने 22 फरवरी को नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया था। कंपोजिट विद्यालय नाला सिमत सुमाल सुबह 9.11 बजे कंपोजिट विद्यालय बजरिया सुबह 9:20 बजे प्राथमिक विद्यालय किला सुबह 9:24 बजे प्राथमिक विद्यालय बीबगंज सुबह 9:28 बजे बंद मिला था। कंपोजिट विद्यालय चीनीशन में सुबह 9:15 बजे सहायक अध्यापिका वंदना राठौर उपस्थित थीं। प्रधानाध्यापक यासमीन बेगम, अध्यापिका क्षमा गुप्ता, सुमेरा शमशाद, मोहन प्रकाश द्विवेदी, शिक्षामित्र पूनम बर्मा, नईमा बेगम अनुपस्थित थी डोसी की रिपोर्ट पर बंद विद्यालय के पूरे स्टाफ और अनुपस्थित शिक्षकों के एक दिन के वेतन निकासी पर रोक लगा दी है। 23 फरवरी को डोसी निर्माण से बढ़पुर ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरमौरा तराई सुबह 9:57 बजे चंद मिला। कंपोजिट विद्यालय कुबेरपुर घाट में खेलकूद सामग्री खरीद का कोई रिकार्ड नहीं मिला। सहायक अध्यापिका सुगंधा दीक्षित 11 नवंबर से अवकाश पर चल रही हैं। उनके अवकाश का कोई अभिलेख



विद्यालय में नहीं था। इस विद्यालय के अभिलेखों की जांच बीएसए ने डीसी सामुदायिक को दी है। पूर्व सहायक माध्यमिक विद्यालय भिड़ौर शमसाबाद में निरीक्षण के दौरान सब ठीक मिला। प्राथमिक विद्यालय रपुरा शमसाबाद में प्रधानाध्यापक सुनील व सहायक अध्यापक अमित उपस्थित रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर चले गए थे। दोनों शिक्षकों को बीएसए ने नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। प्राथमिक विद्यालय संतोषपुर शमसाबाद में कोई अभिलेख न मिलने पर बीएसए ने डीसी सामुदायिक शिक्षा की जांच करने का आदेश दिया है। प्राथमिक विद्यालय सहरूरया शमसाबाद के शिक्षामित्र राजू कनौजिया 21 फरवरी से बिना सूचना अनुपस्थित चल रहे थे। उनका 22 व 23 फरवरी का मानदेय रोक दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं