UPRTOU Exam 2022: परीक्षार्थियों को देने होंगे सवालों के विस्तृत जवाब
UPRTOU Exam 2022: परीक्षार्थियों को देने होंगे सवालों के विस्तृत जवाब
UPRTOU Exam 2022: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में अबकी परंपरागत विषयों की परीक्षा में सवालों का विस्तृत उत्तर देना होगा। यानी निबंधात्मक शैली में प्रश्नों को हल करना होगा। परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय तय किया गया है। जबकि सत्र जून 2021 में अंतिम वर्ष एवं अतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं ओएमआर आधारित कराई गई थी। अब निबंधात्मक उत्तर देना होगा। वहीं, अनिवार्य विषय की पढ़ाई करने वाले छात्रों को इस बार भी ओएमआर आधारित परीक्षा देनी होगी। ओएमआर आधारित परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है।
सत्र दिसंबर 2021 की परीक्षाएं 15 मार्च से प्रस्तावित हैं। परीक्षाएं 25 अप्रैल को समाप्त होंगी। पूरी परीक्षाएं 30 दिन में संचालित की जाएंगी। प्रदेश में लगभग 130 परीक्षा केंद्रों पर 60000 शिक्षार्थी परीक्षा देंगे। जेल बंदी परीक्षार्थी प्रदेश की विभिन्न जेलों में बनाए जा रहे परीक्षा केंद्रों में ही परीक्षा देंगे। 15 मार्च से 23 मार्च तक तीन पालियों में सुबह 7 से 10 बजे तक प्रथम पाली, 11 बजे से 2 बजे तक द्वितीय पाली तथा 3 बजे से सायं 6 बजे तक तृतीय पाली में प्रमाण पत्र डिप्लोमा एवं स्नातकोत्तर डिप्लोमा आदि कार्यक्रमों की परीक्षा का आयोजन किया गया है।
24 मार्च से 25 अप्रैल तक स्नातक एवं परास्नातक कार्यक्रमों की परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह ने बताया कि इस बार परीक्षा सामान्य प्रश्न पत्रों की तरह निबंधात्मक शैली में आयोजित होगी जिसकी समयावधि 3 घंटे की रहेगी।
Post a Comment