Header Ads

स्कूल चलो अभियान 04/04/ 2022 को माननीय मुख्यमंत्री जी के लाइव प्रसारण के संबंध में निर्देश निम्न वत है-

स्कूल चलो अभियान 04/04/ 2022 को माननीय मुख्यमंत्री जी के लाइव प्रसारण के संबंध में निर्देश निम्न वत है-



1- ब्लॉक के समस्त विद्यालयों में दिनांक 04/04/ 2022 को 10 बजे से 11 बजे तक स्कूल चलो अभियान के संबंध में विद्यालय के समस्त हेड टीचर्स के द्वारा अपने-अपने विद्यालयों में एलईडी टीवी /टीवी/ लैपटॉप/ प्रोजेक्टर की व्यवस्था करा कर सभी बच्चों को माननीय मुख्यमंत्री जी का लाइव प्रसारण दिखाया जाना अनिवार्य है तथा सभी विद्यालय 1-1 फोटोग्राफ ब्लॉक के ग्रुप पर उपलब्ध कराएंगे l जिन स्कूलों में प्रोजेक्टर है वहां प्रोजेक्टर लगेंगे, जिन स्कूलों में एलइडी स्मार्ट टीवी है वहां पर स्मार्ट टीवी लगाई जाए और इसके अतिरिक्त टीचर्स के द्वारा किसी भी प्रकार से व्यवस्था करा कर लैपटॉप या एलईडी टीवी की व्यवस्था करके लाइव प्रसारण दिखाएं जाने के निर्देश दिए गए हैं l

2- ब्लॉक के सभी विद्यालयों में फूल ,बैलूनस आदि लगाकर सजावट की जाए।


3- सुंदर वातावरण में बच्चों को पंक्तिबद्ध बैठा कर मिड डे मील खिलाना है ।

BEO SIR

कोई टिप्पणी नहीं