Header Ads

बीएसए कार्यालय के 11 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, एक दिन का वेतन काटने का दिया निर्देश

देवरिया सीडीओ रवींद्र कुमार ने मंगलवार की सुबह 10.25 बजे बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। यहां के विभिन्न अनुभागों में तैनात 11 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। मौके से उपस्थिति पंजिका भी वह अपने साथ लेकर चले गए अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का एक दिन का चेतन काटने का आदेश शाम को जारी किया गया। उधर निरीक्षण के बाद से ही सुबह से लेकर शाम तक कर्मचारियों के चेहरे पर हवाइयां उड़ती रहीं।






बीएसए संतोष कुमार राय किसी कार्यवश जिले से बाहर चल रहे हैं। बीएसए की गैर मौजूदगी में कार्यालय के विभिन्न अनुभागों एवं पटलों पर तैनात कर्मचारियों की खूब मौज रहती है। कई कर्मचारी पहले से ही पता कर लेते हैं कि साहब कल या परसो आएंगे कि नहीं। ऐसे में यह कई काम भी निकाल लेते हैं। कई तो उस दिन छुट्टी भी ले लेते हैं। ऐसे में संबंधित पटल पर जरूरी कार्यवश आए लोगों को बेरंग वापस लौटना पड़ता है। कर्मचारियों को इस लापरवाही के संबंध में लगातार शिकायतें जिला प्रशासन को मिल रही थी। मंगलवार

की सुबह मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का औचक निरीक्षण किया तो अधिकांश कर्मचारी साढ़े 10 बजे तक नहीं पहुंचे थे।

इसमें वरिष्ठ सहायक उमाशंकर यादव, अखिलेश कुमार आर्य, कृष्ण दास गुप्त कम्प्यूटर आपरेटर, कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान के कंप्यूटर आपरेटर प्रदीप कुमार यादव, कार्यालय उप बेसिक शिक्षा अधिकारी से वरिष्ठ सहायक प्रीतम सिंह, कनिष्ठ सहायक सिद्धांत सिंह परिचारक सत्यनारायण, समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय से सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी डॉ. उपद्र मणि त्रिपाठी, लेखाकार राजेंद्र प्रसाद सोनकर व अवधेश कुमार शुक्ल व सहायक लेखाकार स्वास्तिका जायसवाल अनुपस्थित पई गई। सीडीओ ने बताया कि अनुपस्थित कर्मचारियों व अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश बीएसए को दिया गया है।
primary ka master, basic shiksha news, up basic news, basic shiksha parishad, updatemarts,uptet news, primary ka master current news today,updatemart

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

कोई टिप्पणी नहीं