Header Ads

नए सत्र में जिले में 16 हजार बच्चों के हुए प्रवेश

बिजनौर / धामपुर।परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन के लिए स्कूल चलो अभियान चल रहा है। अभी तक जनपद में 16 हजार छात्र-छात्राओं के नए नामांकन हो गए हैं।





चालू शैक्षिक सत्र में स्कूल चलो अभियान के तहत विभाग की ओर से जनपद को 46741 बच्चों का नामांकन कराने का लक्ष्य दिया गया। लक्ष्य में पांच का लक्ष्य विभाग की ओर से जोड़ा गया। अब जिले का 51,841 का लक्ष्य निर्धारित है। अभियान के तहत रोजाना गतिविधियां हो रही है। शासन व विभाग स्तर से निगरानी हो

रही है। धामपुर ब्लॉक क्षेत्र में सात में हजार बच्चों का नामांकन का लक्ष्य है, जिसके अनुसार अभी तक कुल 1800 बच्चों का नामांकन हो पाया है। जबकि पूरे जनपद की बात करें को 16 हजार बच्चों का नामांकन हो गया है।



इसमें कक्षा एक में प्रवेश ज्यादा दिया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव ने बताया कि नामांकन में बिजनौर जिला उत्तर प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। स्कूल चलो अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। इससे बच्चों की संख्या और बढ़ेगी।

कोई टिप्पणी नहीं