17 जुलाई को होगी नीट, जेईई-मेन जून और जुलाई में
दिल्ली : मेडिकल में दाखिले से जुड़ी परीक्षा नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) अंडर-ग्रेजुएट को लेकर छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार देर शाम परीक्षा कार्यक्रम का एलान कर दिया। आवेदन प्रक्रिया तत्काल शुरू कर दी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि छह मई है, जबकि परीक्षा 17 जुलाई (रविवार) को होगी। एनटीए ने नीट-यूजी, 2022 का कार्यक्रम जारी करने के साथ यह भी साफ कर दिया है कि इस
बार परीक्षा तीन घंटे 20 मिनट की होगी। इससे पहले यह परीक्षा तीन घंटे की होती थी। इसके साथ ही परीक्षा में इस बार 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस दौरान फिजिक्स और केमिस्ट्री के 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि जीव विज्ञान से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक विषय के प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। एनटीए के मुताबिक, 17 जुलाई को यह परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.20 बजे तक आयोजित होगी। 13 भाषाओं में इसका आयोजन देश के 543 शहरों और भारत के बाहर करीब 14 शहरों में होगा। इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए होने वाली जेईई-मेन (संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य) का आयोजन अब जून और जुलाई में होगा। शिक्षा मंत्रालय के दखल के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई-मेन की तारीखों में बड़ा बदलाव किया है।
बार परीक्षा तीन घंटे 20 मिनट की होगी। इससे पहले यह परीक्षा तीन घंटे की होती थी। इसके साथ ही परीक्षा में इस बार 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस दौरान फिजिक्स और केमिस्ट्री के 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि जीव विज्ञान से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक विषय के प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। एनटीए के मुताबिक, 17 जुलाई को यह परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.20 बजे तक आयोजित होगी। 13 भाषाओं में इसका आयोजन देश के 543 शहरों और भारत के बाहर करीब 14 शहरों में होगा। इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए होने वाली जेईई-मेन (संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य) का आयोजन अब जून और जुलाई में होगा। शिक्षा मंत्रालय के दखल के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई-मेन की तारीखों में बड़ा बदलाव किया है।
Post a Comment