सत्र के पहले दिन से निम्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी, शैक्षिक सत्र 2022-23 दिनांक 01 अप्रैल, 2022 से प्रारम्भ
जनपद वाराणसी*
*शैक्षिक सत्र 2022-23 दिनांक 01 अप्रैल, 2022 से प्रारम्भ*
*सत्र के पहले दिन से निम्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी-*
📝 *समय-सारिणी का निर्माण एवं उपयोग करना।*
📝 *प्रथम वादन में बच्चों का नामंकन व उपस्थिति अंकित किया जाना।*
📝 *प्रथम वादन में ही कार्मिक उपस्थिति पंजिका को अद्यतन करना।*
📝 *तीन माह का स्कूल रेडिनेस, बाल वाटिका कार्यक्रम का संचालन।*
📝 *हर दिन सीखे कार्यक्रम का संचालन करना।*
📝 *100 डेज कार्यक्रम में शतप्रतिशत प्रतिभाग।*
📝 *क्विज प्रतियोगिता में शतप्रतिशत प्रतिभाग।*
📝 *प्रत्येक शिक्षक, शि0मि0, अनुदेशक द्वारा शिक्षक डायरी भरा जाना।*
📝 *कक्षा में प्रेरणा- लक्ष्य, सूची व तालिका का उपलब्धता रहना।*
📝 *प्रेरणा तालिका को भरना।*
📝 *कक्षा में कक्षाध्यापक का नाम लिखा रहना।*
📝 *कक्षा को सुसज्जित रखना।*
📝 *कक्षा/विद्यालय में माड्यूल की उपलब्धता।*
📝 *13 प्रकार के रजिस्टर का उपयोग करना*
📝 *गणित किट, अंग्रेजी किट (अंग्रेजी माध्यम विद्यालय) का उपयोग।*
📝 *प्रिट रिच सामग्री का उपयोग।*
📝 *माह के अन्त में कक्षा स्तर के सापेक्ष भाषा व गणित का टेस्ट।*
📝 *माह के प्रथम बुधवार को एस0एम0सी0 बैठक का आयोजन।*
📝 *माह के प्रथम शुक्रवार को शिक्षक संकुल की बैठक।*
📝 *माह के तृतीय शुक्रवार प्रधानाध्यापकों की बैठक।*
📝 *ARP, SRG द्वारा विद्यालय की प्रार्थना सभा में शामिल होना।*
*आज्ञा से*
*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी*
*वाराणसी*
Post a Comment