24 अप्रैल से 14 जून तक इस राज्य में स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में स्कूल शिक्षा विभाग shiksha vibhag का बहुत बड़ा निर्णय लिया है. दो महीने mahine पुराने आदेश में संशोधन करते हुए अब स्कूली बच्चों की गर्मी छुट्टी 20 दिन Day's पहले ही घोषित कर दिया गया है. नए आदेश के अनुसार 24 अप्रैल April से स्कूली school बच्चों की गर्मी छुट्टी प्रारंभ हो जाएगी. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग shiksha vibhag ने आदेश जारी कर दिया है.
भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में छुट्टीया
दरअसल, राज्य अप्रैल April महीने से ही भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी हैं. तपती गर्मी से प्रदेशभर के लोग परेशान हो रहे हैं. ऐसी चिलचिलाती धूप में स्कूली बच्चों की पढ़ाई चल रही थी. ऐसे में छोटे बच्चे बीमार पड़ सकते है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य सभी शासकीय और निजी स्कूलों में 24 अप्रैल से गर्मी छुट्टीयों की घोषणाएं की हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा यह बड़ा फैसला लिया गया है भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
Post a Comment