यूपीपीएससी : अभियंत्रण सेवा परीक्षा स्थगित, अब 29 मई को होगी
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 17 अप्रैल को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य चयन/विशेष चयन) परीक्षा-2021 को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा अब 29 मई 2022 को आयोजित की जाएगी।
आयोग ने इस भर्ती के लिए 13 अगस्त 2021 को विज्ञापन जारी किया था। ऑनलाइन आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर और ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर निर्धारित की गई थी। इसके तहत प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता (एई) के 281 पदों पर भर्ती होनी है और इसके लिए 93045 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।
एई के 281 पदों में से 271 पद विभिन्न विभागों में सामान्य चयन और 10 पद ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में विशेष चयन के हैं। लिखित परीक्षा 750 अंकों की होगी। इसमें 375-375 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के दो प्रश्नपत्र होंगे। इसके अलावा 100 अंक इंटरव्यू के लिए निर्धारित किए गए हैं।इस प्रकार पूरी परीक्षा 850 अंकों की होगी। यूपीपीएससी परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार आयोग द्वारा विभिन्न परीक्षाओं के सुचारु रूप से संचालन को ध्यान में रखते हुए अपरिहार्य कारणों से यह परीक्षा स्थगित की गई है, जो अब 29 मई को होगी।
Post a Comment