Header Ads

30 अप्रैल तक चलेगा स्कूल चलो अभियान: बीएसए

 30 अप्रैल तक चलेगा स्कूल चलो अभियान: बीएसए

भदोही, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारियों संग बैठक की। परिषदीय स्कूलों में बेहतर शिक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया। चेतावनी दी कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के प्रति लापरवाही बरती गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं, स्कूल चलो अभियान शुरू हुआ, जो 30 अप्रैल तक चलेगा।


उन्होंने बताया कि जिले में स्कूल चलो अभियान 30 तक चलेगा। चार अप्रैल को प्राथमिक विद्यालय बैराखास में सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इसमें प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। समारोह में जिले के कुल 892 परिषदीय स्कूल के शिक्षकों व बच्चों को बुलाया गया है। सरकारी स्कूलों में बच्चों की शिक्षा बढ़ाने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। शिक्षक स्कूल वाले गांव में घर-घर जाकर लोगों से बच्चों के दाखिला कराने का आह्वान करेंगे। इस मौके पर एबीएसए ज्ञानपुर यशवंत सिंह आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं