30 हजार माध्यमिक विद्यालयों का होगा कायाकल्प
30 हजार माध्यमिक विद्यालयों का होगा कायाकल्प लखनऊ। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्रदेश के 30 हजार माध्यमिक विद्यालयों का कायाकल्प किया जाएगा। स्कूलों में स्मार्ट क्लास के साथ विद्यार्थियों के अनुकूल फर्नीचर की व्यवस्था भी की जाएगी। भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में की गई घोषणा के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 30 हजार स्कूलों के कायाकल्प की योजना तैयार की है। सभी माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए अनुकूल कूल फर्नीचर जैसे टेबल-बेंच आदि की व्यवस्था होगी। विद्यालयों के बुनियादी ढांचे का नवीनीकरण भी किया जाएगा।
निजी स्कूलों की तरह सरकारी विद्यालयों में ऑडियो-वीडियो प्रोजेक्ट के साथ स्मार्ट क्लास रूम भी स्थापित होंगे। विद्यालयों में पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, आर्ट रूम बनाने के साथ वाईफाई की भी व्यवस्था होगी। विद्यालयों में खेल मैदान भी बनाए जाएंगे। सरकारी स्कूलों में बढ़ी सुविधाओं का असर दिखने लगा है। स्कूलों में छात्रों के नामांकन में तेजी से इजाफा हुआ है।
Post a Comment