अकेले 5 कक्षाओं के 102 बच्चों को पढ़ा रही शिक्षामित्र
वाराणसी तमाम दावों के बाद भी नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों की दशा है। नगर के क्षेत्र के तमाम में शिक्षकों का टोटा बना हुआ है। कहीं सिर्फ हेडमास्टर के अध्यापक के भरोसे स्कूलों की संचालन हो रहा है।
आलम तो यह है कि 100 से अधिक बच्चों के पढ़ाने के कर रही है।ऐसा ही एक परिषदीय स्कूल का प्राथमिक विद्यालय सिकरील प्रथम है। जिसमें पिछले चार सालों से रिसर्फ एक शिक्षामित्र कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाने का कार्य कर रही है।
पुष्पा राय बताती है कि पिछले चार सालों से इस का जिम्मा संभाली रही है।
Post a Comment