55 स्कूलों का हुआ सघन निरीक्षण, दो स्कूल मिले बंद, 9 शिक्षक अनुपस्थित
झांसी। परिषदीय विद्यालयों में डीएम और सीडीओ के आदेश पर सघन निरीक्षण शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। जिसमें दो स्कूल समय पर बंद मिले, कुल 6 शिक्षक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए।
जिले में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों के सुबह 7:30 बजे से निरीक्षण किए जाने के आदेश सीडीओ द्वारा दिए गए थे। साथ ही शिक्षा विभाग को यह सूचित किया गया था कि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और सभी जिला समन्वयक को स्कूलों का निरीक्षण करना है। सोमवार को 55 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जब खंड शिक्षा अधिकारी, बड़ागांव प्राथमिक विद्यालय छपरा में सुबह 8:20 मिनट पर पहुंचे तो भी बंद पाया गया। रसोइया और छात्र स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे थे। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निरीक्षण के समय प्राथमिक विद्यालय रक्सा सुबह 7:30 बजे बंद मिला। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय रक्सा में 3 अध्यापक अनुपस्थित मिले। वहीं ब्लॉक गुरसरांय का निरीक्षण करने गए खंड शिक्षा अधिकारी एसपी यादव को प्राथमिक विद्यालय मडा में 2 शिक्षामित्र, प्रधानाचार्य और 1 सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले, वहीं नोनार में एक शिक्षामित्र अनुपस्थित मिला। ब्लॉक बामौर के सिरसेडा के प्राथमिक विद्यालय में एक अनुदेशक अनुपस्थित पाया गया।
Post a Comment