Header Ads

प्रधानाध्यापक निलंबित, बीईओ को दिया गया नोटिस: पीएम और सीएम पर अभद्र टिप्पणी का मामला, प्रधानाध्यापक पर यह आरोप

, प्रयागराज : प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कंपोजिट विद्यालय सराय ख्वाजा बहरिया के शिक्षक अजीत कुमार यादव को निलंबित किया जा चुका है। उनकी तरफ से अब तक कोई स्पष्टीकरण नहीं प्राप्त हुआ है। विभाग की तरफ से चार्जशीट लगाते हुए आगे की कार्रवाई की तैयारी है। इस प्रकरण में विद्यालय की प्रधानाध्यापक को भी निलंबित कर दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी बहरिया धर्मेंद्र कुमार मौर्य (बीईओ) को भी नोटिस दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के अनुसार कंपोजिट विद्यालय सराय ख्वाजा बहरिया के शिक्षक अजीत ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी की थी।



 वह एक राजनीतिक दल के चुनाव प्रचार में भी सक्रिय रहे। जांच में पता चला कि विद्यालय भी नहीं जाते थे। उन्हें निलंबित कर बीआरसी होलागढ़ से अटैच कर दिया गया था। मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी होलागढ़ ओम प्रकाश मिश्र को दी गई थी। उनकी जांच के बाद कई तथ्य सामने आए। शिक्षक के विद्यालय न जाने व अन्य जानकारियां दबाने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक संगीता प्रसाद को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू की गई है। बीईओ बहरिया पर भी आरोप है कि उन्होंने पूर्व में कभी विद्यालय का निरीक्षण नहीं किया और न खामियों को दूर कराने का प्रयास किया।

कोई टिप्पणी नहीं