छात्र/छात्राओं का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर कैसे भरना है आइए जाने, स्टेप बाय स्टेप
*आप सभी को सत्र 2022-23 में प्रवेश लेने वाले छात्र/छात्राओं का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर भरना है जैसा कि पिछले सत्र में भी भरा गया था..*
*लेकिन नवीन नामांकित छात्रों का विवरण भरने से पहले सत्र 2021-2022 में अध्ययनरत रहे छात्रों के विवरण को सत्यापित करना *अनिवार्य* है।
■इसलिये आप सर्वप्रथम https://prernaup.in
लिंक को टच करे और जिससे मिशन प्रेरणा की साइट आप के मोबाइल पर खुलेगी….
■उसके बाद मोबाइल के बाएं कोने पर प्रदर्शित 3 लाइन को टच करें,
■वहां आप को teacher login का विकल्प मिलेगा जिसे टच करने पर एक पेज खुल कर आएगा जिसमे आप को
New Registration 2022-23 को टच करते हुए MDM में दर्ज मोबाइल नंबर भरने के बाद Verify बटन को दबाना है...
उसके उपरांत उसी पेज पर Send otp का चिन्ह प्रदर्शित होगा जिसे टच करते ही आप के मोबाइल पर एक otp प्राप्त होगी
प्राप्त otp भरने के पश्चात आप को लॉगिन करना है...
■लॉगिन करने के बाद आप को विद्यालय में दर्ज सभी बच्चों का विवरण प्रदर्शित हो जाएगा।
■जहाँ पर छात्र का
sr नंबर
Studet Name
Gender
आदि का मिलान करना है,
मिलान करने बाद छात्र के नाम वाले कॉलम के दाई ओर 3 विकल्प मिलेंगे...
■1 कक्षा/अन्य संसोधित करें...
■2 छात्र/छात्रा वेरिफाइड करे..
■3 डिलीट करे..
1- यदि आप के छात्र का विवरण सब सही है तो दूसरा विकल्प चुनते हुए वेरीफाई कर दें।
2- यदि छात्र के विवरण में कोई गलती है तो पहले विकल्प *कक्षा/अन्य संशोधित* पर जाकर संशोधन कर ले
संशोधन के लिए जिन बॉक्स में * चिन्ह बना है उन्हें भरना अनिवार्य है, अन्यथा आप संशोधन नही कर पाएंगे।
*जब संशोधन हो जाये तो पुनः उस छात्र को वेरीफाई करना है।*
3- यदि कोई छात्र ऐसा है जो आप के विद्यालय में वर्तमान में नही है ,तो उसे तीसरा विकल्प के माध्यम से डिलीट कर दीजिए।
आशा है आप यह कार्य बहुत आसानी से व शीघ्र कर लेंगे।
*विशेष: ये सब कार्य तभी सरल होगा जब आपके BRC पर आधार किट क्रियाशील रहें ,अपने विभाग की तरफ से प्रत्येक BRC पर दो आधार किट क्रियाशील रखने के सम्बंध में कई बार आदेश जारी हो चुके हैं ,लेकिन BRC पर कोई हलचल नही ,आधार मशीन एक्टिव रखने के लिए...*
Post a Comment