Header Ads

गैरहाजिर अध्यापकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस


वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कुलपति के निरीक्षण में गैरहाजिर पाए गए शिक्षक व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कुलपति ने सभी से जल्द से जल्द कार्यालय में अव्यवस्था व गैरहाजिर रहने के मामले में जवाब मांगा है।



शासन के निर्देश पर कुलपति द्वारा की गई कार्रवाई से शिक्षक व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। शुक्रवार को कुलपति कार्यालय से सभी शिक्षक व कर्मचारियों के लिए कारण बताओ नोटिस दोपहर बाद जारी कर दिया गया। साथ ही सभी को चेतावनी भी दी गई है कि दोबारा अगर ऐसी पुनरावृत्ति हुई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कुलपति प्रो. एके त्यागी ने बृहस्पतिवार को सुबह 10:15 बजे विश्वविद्यालय परिसर के सभी विभाग व कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान अधिकांश अध्यापक एवं कर्मचारी समय से अपने-अपने विभाग एवं कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। कार्यालय में साफ-सफाई का भी अभाव था ब्यूरो

कोई टिप्पणी नहीं