Header Ads

यूपी बोर्ड परीक्षा की कापी जांचने वाले शिक्षकों को कितना मिलेगा पैसा- जानिए यहां


यूपी बोर्ड परीक्षा की कापी जांचने वाले शिक्षकों को कितना मिलेगा पैसा- जानिए यहां

यूपी बोर्ड UP Board परीक्षा exam की आंसर कॉपी Copy का मूल्यांकन प्रोसेस दो दिनों Day's में शुरू होने वाला है. लेकिन इसी बीच कुछ शिक्षकों teachers ने अपनी परेशानी जाहिर की है.



दरअसल, यूपी बोर्ड UP Board कक्षा 10वीं की प्रति कॉपी जांचने के लिए शिक्षकों teachers को 11 रुपये और 12वीं की कॉपी के लिए 13 रुपये दिए जाते हैं. उन्हें मूल्यांकन केंद्र पर जलपान के खर्च के तौर पर 20 रुपये और ट्रांसपोर्ट के लिए 27 रुपये दिए जाते हैं. शिक्षकों teachers का कहना है कि सीबीएसई CBSE बोर्ड की कॉपी जांचने वाले शिक्षकों teachers को अधिक भत्ता दिया जाता है और अब इनके भत्ते में भी कुछ बढ़ोतरी की जानी चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं