Header Ads

अटकलों पर विराम, बेसिक विद्यालयों के संचालन के निर्देश जारी

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं।


परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी निर्देश के अनुसार विद्यालय सुबह साढे़ सात बजे से डेढ़ बजे तक संचालित होगा। पठन पाठन के लिए छात्र- छात्राओं को सुबह साढे़ सात बजे से 12.30 तक बुलाया जाएगा। जबकि शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक विद्यालय में दोपहर डे़ढ बजे तक उपस्थित रहकर प्रशासकीय कार्य व दायित्व का निर्वहन करेंगे। जारी इस निर्देश के बाद अटकलों पर विराम के साथ ही जिले के बेसिक विद्यालयों के निर्धारित समय से संचालित होने की उम्मीद हैं।

कोई टिप्पणी नहीं