Header Ads

यूपी: विश्वविद्यालयों में बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य, इसी प्रणाली के आधार पर जारी होगा जून का वेतन

उत्तर प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में शैक्षिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की उपस्थिति अब बायोमीट्रिक मशीन से दर्ज होगी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी राज्य विवि के कुलपतियों को बायोमीट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्देश दिए हैं।



राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों में ऐसी बायोमीट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिए हैं जिसमें चेहरा और अंगूठा दोनों की पहचान करने की क्षमता हो।

उन्होंने उपस्थिति केंद्रीय सर्वर पर दर्ज करने और बायोमीट्रिक उपस्थिति के रिकॉर्ड के अनुसार ही वेतन भुगतान के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों में 20 मई तक व्यवस्था को लागू कर जून महीने का वेतन इसी प्रणाली से जारी करने के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं