शिक्षक पहुंचे नहीं, बच्चे गेट पर कर रहे इंतजार
बेल्थरारोड: तेज धूप के चलते बच्चों के स्कूल खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन के आदेश का असर बहुत कम ही स्थानों पर देखने को मिल रहा वहीं, अधिकांश विद्यालय निर्धारित समय से नहीं खुलते बच्चे समय से स्कूल पहुंचकर शिक्षक की प्रतीक्षा करते है लेकिन शिक्षक ही समय पर नहीं पहुंचते हैं।
शिक्षा क्षेत्र सीयर के कुर्हा ग्राम स्थित अंग्रेजी माध्यम के कंपोजिट विद्यालय में बृहस्पतिवार को समय से स्कूल नहीं खुलने पर बच्चे गेट के 5 फाटक पर वस्ता टांग कर शिक्षक का इंतजार करते देखे गए। सरकार ने स्कूलों के खुलने का समय साढ़े सात और बंद होने का समय साढ़े 12 बजे तक निर्धारित किया है। आठ बजे तक कंपोजिट विद्यालय के गेट पर ताला लटका रहा। अधिकांश स्कूलों की स्थिति यही है, लेकिन संबंधित अधिकारियों की उदासीनता के चलते स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील चौबे ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय कुहाँ के बंद होने का मामला संज्ञान में है। प्रकरण की जांच कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment