नई भर्ती के रिक्त पदों पर समायोजन विज्ञापन में घट सकती है पदों की संख्या
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड नई भर्ती के लिए अधियाचन से प्राप्त पदों पर पिछली भर्तियों में चयनित अभ्यर्थियों को समायोजित कर रहा है। ऐसे में नई टीजीटी-पीजीटी भर्ती के विज्ञापन में पदों की संख्या घट सकती है। दरअसल, चयन बोर्ड ने टीजीटी-पीजीटी 2021 में चयनित अभ्यर्थियों को तदर्थ शिक्षकों वाले विद्यालयों में नियुक्ति के लिए भेजा लेकिन वहां उन्हें ज्वाइन नहीं कराया गया। इसके अलावा अन्य विभिन्न वजहों से बड़ी संख्या में शिक्षकों का समायोजन नहीं हो पाया। अब चयन बोर्ड उनका समायोजन कर रहा है।
सचिव के मुताबिक विज्ञापन संख्या 2021 में टीजीटी के 568 और पीजीटी के 135 अभ्यर्थी विभिन्न कारणों से कार्यभार ग्रहण नहीं कर सके थे। इनमें से 144 अभ्यर्थियों का समायोजन नई भर्ती के लिए प्राप्त पदों से किया जा चुका है और 120 अन्य का सत्यापन मिलने के बाद समायोजन होगा। इस प्रकार टीजीटी के 266 पद समायोजन में चले गए। इसी प्रकार प्रवक्ता में 38 का समायोजन रिक्त पदों पर हो गया है और 35 पदों पर सत्यापन रिपोर्ट का इंतजार है। 155 शिक्षकों का समायोजन डीआईओएस से सत्यापन रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण नहीं हो रहा है। कुछ पदों पर 2016 के चयनित शिक्षकों का भी समायोजन हुआ है।
Post a Comment